उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी ऐक्शन, हल्द्वानी में 4 और को किया गया सील
- अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम वनभूलपुरा पहुंची। इस दौरान बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन मदरसा संचालक मदरसा बोर्ड में मान्यता के दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। हल्द्वानी में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद चार अवैध तौर से चल रहे मदरसों को सील कर दिया गया। अवैध मदरसों को सील करने की कार्रवाई के दौरान पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में दूसरे दिन सोमवार को भी हल्द्वानी के वनभूलपुरा व राजपुरा क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे 4 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। चारों मदरसों को तालाबंदी कर सील कर दिया गया है।
अपर जिलाधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम वनभूलपुरा पहुंची। इस दौरान बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों की जांच की गई। जांच के दौरान तीन मदरसा संचालक मदरसा बोर्ड में मान्यता के दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
जिसके चलते पुलिस व प्रशासन की टीम ने तीनों मदरसों को सील कर दिया। इसके बाद टीम राजपुरा पहुंची। राजपुरा में जांच के दौरान एक मदरसा संचालक मदरसा बोर्ड की मान्यता के दस्तावेज नहीं दिखा सके।
जिसके चलते इस मदरसे को भी सील कर दिया गया। एडीएम विवेक राय ने बताया कि शासन के निर्देश पर रविवार को शुरू की गई कार्रवाई सोमवार को भी जारी रही। रविवार को 13 मदरसों व एक मदरसे पर चल रहे गोदाम को सील किया गया।
सोमवार को बगैर मान्यता के चल रहे 4 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अबतक क्षेत्र में 18 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के दूसरे क्षेत्रों में भी बगैर मान्यता के चल रहे मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।