Bhagat Singh Koshyari Advocates for Quality Education and Digital Libraries to Combat Youth Drug Abuse बेहतर शिक्षा का हक सभी को है : कोश्यारी, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBhagat Singh Koshyari Advocates for Quality Education and Digital Libraries to Combat Youth Drug Abuse

बेहतर शिक्षा का हक सभी को है : कोश्यारी

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सभी को बेहतर शिक्षा का हक है। उन्होंने बीडी पांडे कैंपस के पास शिखर स्टडी सेंटर और डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि बागेश्वर में अच्छी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरFri, 28 March 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
बेहतर शिक्षा का हक सभी को है : कोश्यारी

पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि बेहतर शिक्षा का हक सभी को है। यूथ नशे की तरफ जा रहा है। उसके लिए उचित पठन-पाठन की व्यवस्था जरूरी थी, जिसे युवा पूरा कर रहे हैं। कोश्यारी शुक्रवार को कठायतबाड़ा के निकट बीडी पांडे कैंपस परिसर के पास शिखर स्टडी सेंटर डिजिटल लाइब्रेरी तथा आईईआईटी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ कर रहे थे। कोश्यारी ने कहा कि बागेश्वर को भी अच्छी शिक्षा की जरूरत है। ऐसे संस्थान खुने से पढ़ाई का माहौल बनेगा। पुस्तकालय में काफी अच्छी किताबें हैं। आधुनिक तथा बड़े शहरों के अनुरूप पुस्तकालय खोलना जिले के लिए एक अच्छी पहल है। पुस्कालय के संस्थापक डा. कमल कोरंगा ने कहा कि 500 से अधिक पुस्तकें तथा एनसीआरटी की पुस्तकें यहां निश्शुल्क पढ़ने के लिए दी जाएंगी। इसके अलावा सभी दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध होंगे। प्रत्येक माह के करेंट अफेयर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। पुस्तकालय 24 घंटे तथा सातों दिन खुला रहेगा। विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि क्षेत्र के युवा नशे को ना शिक्षा को हां कहें। इस अवसर पर विधायक पार्वती दास, दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, जिपंअ प्रशासक बसंती देव, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, दीपक भट्ट, भाष्कर गोस्वामी, दीपक गस्याल, चंदू कोरंगा, खष्टी बल्लभ भट्ट, विनोद भट्ट, राजेंद्र ओली, सुरेश ओली, हयात गिरी, दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।