National Service Scheme Camp Concludes with Cultural Programs at Sumitra Nandan Pant College गरुड़ में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsNational Service Scheme Camp Concludes with Cultural Programs at Sumitra Nandan Pant College

गरुड़ में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश तिवारी ने समाज सेवा के महत्व पर जोर दिया। शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 31 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
गरुड़ में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न

सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। शिविर का समापन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा. अवधेश तिवारी ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा का भाव जगाता है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागरीगोल में आयोजित शिविर में डा. तिवारी ने कहा कि समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए स्वयंसेवकों को सदैव तत्पर रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राप्रावि गागरीगोल के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर बिष्ट ने कहा कि समाज सेवा करने का एनएसएस से बेहतर मंच और कोई नहीं हो सकता है। शिविरार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कुरीतियों पर कटाक्ष किया। संचालन करते हुए डा. प्रियंका यादव ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान दिवाकर मिश्रा, विमला नैनवाल, किरन पांडे, ललिता मेहता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।