रुबीना खातून से रुबी देवी बनकर हरिद्वार में कर रही यह काम, बांग्लादेशी महिला पति संग गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में बांग्लादेशी महिला रुबीना खातून ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे के साथ सन् 2017-18 में घुसपैठ कर भारत आई थी। और तभी से वह यहीं रह रही है।

बांग्लादेश से भारत आकर रह रही एक बांग्लादेशी मुस्लिम महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बांग्लादेशी महिला रुबीना खातून ने अपना नाम बदलकर रुबी देवी बन गई थी। भारत आकर रुबीना ने यूपी के पीलीभीत निवासी एक हिंदू आदमी से दूसरी शादी तक कर डाली थी। पिछले आठ सालों से बांग्लादेशी महिला हरिद्वार की हरकी पैड़ी में ऐसा काम कर रही थी कि पुलिस के भी होश उड़ गए।
पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को हरकी पैड़ी क्षेत्र में पिछले आठ साल से अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला रुबीना खातून को गिरफ्तार किया है। रुबीना ने यूपी के पीलीभीत निवासी संतोष दुबे के साथ दूसरी शादी भी की थी। पांच साल के बच्चे के साथ कई साल पहले उसने भारत में अवैध तरीके से प्रवेश किया था।
हरकी पैड़ी पर वह रुबीना देवी बनकर श्रद्धालुओं के सिर पर चंदन का टीका लगाती थी। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के अनुसार, रुबीना के पास दो फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। वह अभी भी अपने माता-पिता व अन्य परिजनों से संपर्क में थी। फिलहाल रुबीना और उसके पति संतोष दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, महिला के नाबालिग बेटे को भी कस्टडी में ले लिया गया है।
पूछताछ में रुबीना ने खुलासा किया कि वह अपने बेटे के साथ सन् 2017-18 में घुसपैठ कर भारत आई थी। तब से हरिद्वार में ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रह रही थी और हरकी पैड़ी क्षेत्र में अपने पति संतोष दुबे के साथ तिलक चंदन लगाने का काम करती थी। दोनों पर्यटकों को तिलक चंदन लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। सुरक्षा एजेंसियां भी रुबीना खातून और उसके पति संतोष दुबे से पूछताछ करने में जुट गई हैं।
हरिद्वार में बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। आमतौर पर कलियर में बांग्लादेशी घुसपैठ पकड़े जाते थे लेकिन हरिद्वार में यह पहला मौका है जब किसी बांग्लादेशी महिला को अवैध तरीके से रहने पर गिरफ्तार किया गया है। रुबीना के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है।
पुलिस पूछताछ में रुबीना ने बताया कि वह अभी भी अपने परिवार के संपर्क में है और उसके पूरे परिवार ने बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की थी। बताया कि वह सभी लोग देश के अलग-अलग शहरों में रह रहे हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाकर वहां की पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है ताकि उनकी भी गिरफ्तारी हो सके।
रुबीना से 2 फर्जी आधार कार्ड जब्त
रुबीना को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसकी गहनता से पूछताछ की। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि रुबीना के पास दो फर्जी आधार कार्ड भी हैं। पुलिस अब इस बात पर जांच करने में जुटी हुई है कि रुबीना ने आखिरकार दो फर्जी आधार कार्ड कैसे बना लिए। पुलिस जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रुबीना अपने माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ लगातार संपर्क में थी।
श्रद्धालुओं के सिर पर चंदन का टीका लगाती थी
आरोपी रुबीना खातून की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रुबीना खातून ने अपना नाम बदलकर रुबीना देवी रख लिया था। हरिद्वार हरकी पैड़ी में आने वाले श्रद्धालुओं को रुबीना चंदन का टीका लगाती थी और उनसे रुपये भी लेती थी। अवैध तौर से रुबीना पिछले आठ सालों से हरिद्वार में रह रही थी।
सत्यापन अभियान पर पुलिस का फोकस
भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बाद पुलिस का अवैधतौर से रह रहे लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से संदिग्धों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। इसी के साथ ही, किरायदारों का भी सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान में रुबीना खातून की असलीयत का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।