Empowering Women Kya Hai Meri Asmita Play Staged in Gopeshwar नारी संघर्ष पर आधारित नाटक ने प्रभावित किया, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsEmpowering Women Kya Hai Meri Asmita Play Staged in Gopeshwar

नारी संघर्ष पर आधारित नाटक ने प्रभावित किया

गोपेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में 'क्या है मेरी अस्मिता' नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक नारी के संघर्ष और सम्मान पर आधारित था और दर्शकों को प्रभावित किया। इस कार्यक्रम में कई संस्थाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीSun, 23 March 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
नारी संघर्ष पर आधारित नाटक ने प्रभावित किया

क्या है मेरी अस्मिता नाटक का मंचन गोपेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया। समाज में नारी के संघर्ष और सम्मान पर आधारित नाटक ने सभी को प्रभावित किया‌। संभव नाट्य संस्था से आई टीम ने नाटक का मंचन किया। शनिवार को गोपेश्वर में अक्षत नाट्य संस्था, बी द चेंज व गणमंग थियेटर समूह और अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वाधान में दो दिवसीय गोपेश्वर रंगमंच उत्सव की शुरुआत की गई। रंगमंच उत्सव की शुरुआत संभव नाट्य संस्था से जुड़े और प्रस्तुत नाटक के निर्देशक अभिषेक मैंदोला ने कहा कि थियेटर समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने गोपेश्वर की जनता को भी शुक्रिया अदा किया कि इस तरह के आयोजन में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु, शिक्षक प्रबोध डिमरी, सीमा नौटियाल, रेखा, जया, रितु, अंजलि समेत कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।