मां पूर्णागिरि धाम में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाब
-श्रद्धालुओं को मिल रही बेहतर सुविधाएंमां पूर्णागिरि धाम में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाबमां पूर्णागिरि धाम में उमड़ा आस्था और श्रद्धा का सैलाबमां

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ पूर्णागिरि धाम में 15 मार्च से शुरु मेले के दौरान आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरि के दर्शन कर चुके हैं। दर्शन करने वालों में 4,35,214 पुरुष, 3,61,200 महिलाएं, 1,08,440 वरिष्ठ नागरिक और 1,88,035 बच्चे शामिल हैं। मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और श्रद्धा के साथ-साथ उत्साह का वातावरण भी लगातार बना हुआ है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मेला क्षेत्र में नियमों का पालन करें और व्यवस्था में सहयोग दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।