दून में हर्षोल्लास से मनी ईद, गले मिलकर दी मुबारकबाद
देहरादून में ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम इलाकों में चहल-पहल थी, जहाँ 60 से अधिक ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई। उलेमा और इमाम ने भाईचारे और अमन चैन की दुआ कराई। लोग...

देहरादून में ईद उल फितर का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मुस्लिम बहुल इलाकों में चहल-पहल नजर आने लगी। देहरादून की 60 से ज्यादा ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई नमाज में उलेमा और इमाम ने लोगों से अमन चैन, आपसी सौहार्द, भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। मुल्क में सलामती की दुआ कराई गई। चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, सुभाष नगर स्थित ईदगाह में मुफ्ती वासिल, मुस्लिम कॉलोनी स्थित ईदगाह में मुफ्ती सलीम अहमद कासमी ने नमाज अदा कराई। नमाज से पहले उन्होंने कहा कि ईद रोजेदारों के लिए अल्लाह का इनाम है। ईद की खुशियां एक दूसरे से बांटकर माननी चाहिए। गरीबों जरूरतमंदों का ख्याल रखना सबसे बड़ा नेक काम है। ईद की नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन, बीमारों के लिए दुआ कराई गई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद पेश की।
सिवईं की खुशबू महकी, व्यंजनों का लुत्फ उठाया
नमाज के इसके बाद घरों में जाकर एक दूसरे के यहां सिवई और व्यंजनों का लुत्फ उठाया। छोटे बच्चे ईदी पाकर खुशी से झूम उठे और उन्होंने चाट पकौड़ी, मेलों का आनंद लिया। चकराता रोड ईदगाह में कमेटी सदर नसीम अहमद, सचिव वसीम अहमद की अगुवाई में व्यवस्था बनाई गई।
उधर गांधी ग्राम की गोसिया जामा मस्जिद में नायब शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने सभी को मुबारकबाद पेश की। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी, जमीयत उलमा ए हिंद के जिला सदर मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, कोषाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, शहर अध्यक्ष मुफ्ती अयाज जामई, प्रवक्ता हाफिज शाहनजर, मुस्लिम सेवा संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव अर्जेतशा सद्दाम कुरैशी ने भी लोगों को ईदगाहों एवं उनके घरों में जाकर ईद की मुबारकबाद दी।
पुलिस फोर्स रही तैनात
ईदगाहों और मस्जिदों के पास बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके अलावा नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था भी बेहतर की गई। मुस्लिम बहुल इलाकों इनामुल्लाह बिल्डिंग धाम वाला मुस्लिम कॉलोनी भगत सिंह कॉलोनी आजाद कॉलोनी मेंहूंवाला रीठा मंडी आदि इलाकों में देर शाम तक चहल पहल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।