आरएसएस की चाणक्य शाखा ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर (दक्षिण) की चाणक्य शाखा में बाल स्वयंसेवकों का वार्षिकोत्सव भव्यता से मनाया गया। इस उत्सव में शारीरिक प्रदर्शन, योग, गीत और घोष के माध्यम से संघ की भावना का...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देहरादून महानगर(दक्षिण) द्वारा संचालित सभी शाखाओं में वार्षिकोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून महानगर (दक्षिण) के अंतर्गत आने वाली गुरु राम राय नगर स्थित चाणक्य शाखा के बाल स्वयंसेवकों का वार्षिकोत्सव सोमवार को भव्यता के साथ हुआ। निरंजनपुर स्थित माधवी शंकर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में में आयोजित उत्सव में बाल स्वयंसेवकों ने विविध शारीरिक प्रदर्शन, योग, दंड, नियुद्ध, गीत तथा घोष के माध्यम से संघ की मूल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। वार्षिकोत्सव में स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ-साथ अभिभावकों, शिक्षकगणों एवं गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता महानगर कार्यवाह सतेंद्र ने उपस्थित स्वयंसेवकों और अभिभावकों को संघ के कार्यों, उद्देश्य तथा समाज में उसकी सकारात्मक भूमिका से परिचित कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पारुल दीक्षित ने की। नगर संघचालक गिरीजा शंकर कुकरेती एवं महानगर बौद्धिक प्रमुख युद्धवीर भंडारी, विद्यार्थी विभाग से खिलाफ सिंह गड़िया, राहुल पेटवाल, आशीष बुडाकोटी, क्रांति, रितेश, शुभ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।