Haldwani Road Accident Almora Girl Dies After Being Hit by Unknown Car अल्मोड़ा की युवती की मौत मामले में अज्ञात पर मुकदमा, Haldwani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaldwani NewsHaldwani Road Accident Almora Girl Dies After Being Hit by Unknown Car

अल्मोड़ा की युवती की मौत मामले में अज्ञात पर मुकदमा

हल्द्वानी में सड़क हादसे में अल्मोड़ा की 24 वर्षीय युवती गंगा गैड़ा की मौत हो गई। वह बीमार नानी को अल्मोड़ा छोड़कर दिल्ली लौट रही थी। रामपुर रोड पर बस से उतरते ही एक अज्ञात कार ने उसे रौंद दिया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीThu, 1 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा की युवती की मौत मामले में अज्ञात पर मुकदमा

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में सड़क हादसे में हुई अल्मोड़ा की युवती की मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार रात बीमार नानी को अल्मोड़ा छोड़कर वापस मामा के घर दिल्ली लौट रही पनुवानौला निवासी 24 वर्षीय गंगा गैड़ा को रामपुर रोड पर बस से उतरते ही कार ने रौंद दिया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, एक ढाबे के पास बस रुकने के बाद गंगा कोल्ड ड्रिंक्स लेने दुकान की तरफ जा रही थी, इसी दौरान रामपुर की तरफ से आई टैक्सी कार ने गंगा को टक्कर मार दी थी।

कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में युवती के मामा मोहन सिंह की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।