प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने उठाई मांगें
भीमताल में उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन का त्रैवार्षिक अधिवेशन हुआ। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पदोन्नति, चयन वेतनमान और रिक्त पदों की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीWed, 9 April 2025 06:13 PM
भीमताल। ब्लॉक कार्यालय भीमताल में बुधवार को उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के त्रैवार्षिक अधिवेशन में जनपद कार्यकारिणी के पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला मंत्री बंशीधर कांडपाल ने बताया कि पदोन्नति, चयन वेतनमान, रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नतियां करने आदि की मांग उठाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी, कोषाध्यक्ष नवीन चंद्र, मदन मोहन, प्रकाश नंदलाल, अनिल शर्मा, धर्मेंद्र पाल, विनीता हरबोला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।