केन्या के धावकों ने जीती मैराथन
भीमताल में ग्राफिक एरा द्वारा आयोजित माइल्स फॉर स्माइल्स मैराथन 2025 में देश-विदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष ओपन वर्ग में केन्या के स्टीफन कोस्गेई और महिला वर्ग में हीवेट टेवलड़े ने पहला...
भीमताल। ग्राफिक एरा भीमताल परिसर की ओर से रविवार को माइल्स फॉर स्माइल्स मैराथन 2025 का आयोजन किया गया। इसमें देश-विदेश के प्रतिभागी शामिल हुए। 21 किलोमीटर पुरुष ओपन वर्ग में केन्या के स्टीफन कोस्गेई पहले स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में केन्या की हीवेट टेवलड़े ने बाजी मारी। मैराथन अलग-अलग वर्ग 21 किलोमीटर ओपन, 21 किलोमीटर वेटरन्स, पांच किमी और दो किलोमीटर में आयोजित हुई। मैराथन में 5 लाख की इनाम राशि रखी गई थी। परिसर निदेशक प्रो. अनिल कुमार नायर ने हरी झंडी दिखाकर 21 किलोमीटर की दौड़ शुरू की। पुरुष ओपन वर्ग में स्टीफन कोस्गेई पहले, विपिन जोशी दूसरे और इथियोपिया के सिंतायहु ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में केन्या की हीवेट टेवलड़े प्रथम, रेनू सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 21 किलोमीटर वेटरन्स पुरुष वर्ग में दीपक सिंह प्रथम, चरण सिंह द्वितीय और कमलेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में नीमा बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं पांच किलोमीटर की स्कूल छात्रों की दौड़ में मोहित प्रथम, धीरज द्वितीय, अजय तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में निशा जाटव प्रथम, मधु पंवार द्वितीय, काजल कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। पांच किलोमीटर की ग्राफिक के छात्रों की दौड़ में सुधांशु शाह प्रथम, ललित सिंह द्वितीय, रोहित बोरा तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में प्रिया मेहरा प्रथम, दीक्षा द्वितीय और कामना बिष्ट तृतीय रहीं। समापन समारोह में प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।