गुरुद्वारे में अखंड पाठ के समापन पर कीर्तन
हरिद्वार, संवाददाता। निर्मल संतपुरा ट्रस्ट सोसाइटी की ओर से आयोजित 70वीं 101 अखंड पाठ की लड़ी का चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ।

निर्मल संतपुरा ट्रस्ट सोसाइटी की ओर से आयोजित 70वीं 101 अखंड पाठ की लड़ी का चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान कीर्तन आसा की वार, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर लगाया गया। निर्मल संतपुरा आश्रम स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब का दीवान सजाया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माथा टेका। श्री गुरु ग्रन्थ साहिब शक्ति जत्था लुधियाना जालंधर वाले ने शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया।
इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से लगातार 101 अखंड पाठ साहिब की लड़ी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु उपस्थित होकर शब्द कीर्तन, कथा का श्रवण करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।