Massive Pilgrim Turnout for Baisakhi Festival in Haridwar Amid Traffic Jam बैशाखी स्नान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हाईवे रहा दिनभर जाम, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsMassive Pilgrim Turnout for Baisakhi Festival in Haridwar Amid Traffic Jam

बैशाखी स्नान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हाईवे रहा दिनभर जाम

बैशाखी पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर स्नान कर मंदिरों में दर्शन किए गए। वाहनों की भीड़ के कारण हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालुओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 13 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
बैशाखी स्नान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हाईवे रहा दिनभर जाम

बैशाखी पर्व पर शहर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मंदिरों में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। इधर वाहनों की भीड़ के कारण हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा। सुबह से शाम तक वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। रूट डायवर्ट करने के बाद भी हरिद्वार में दिनभर जाम लगा रहा। बैशाखी स्नान के लिए श्रद्धालु सुबह से ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचने लगे थे। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ स्नान का क्रम शुरू हुआ और दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। हरकी पैड़ी गंगा घाट के साथ ही मालवीय घाट, कांगड़ा घाट, नाई सोता घाट, सुभाष घाट, गऊ घाट पर भी श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते दिखे। मंदिरों में दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान, गंगा पूजन, दुग्धाभिषेक और दान पुण्य भी किया। हरकी पैड़ी क्षेत्र के मंदिरों के अलावा मां मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्षेश्वर महादेव आदि मंदिरों में दर्शन को श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखी। गंगा स्नान को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली तथा पश्चिम उत्तर प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से गंगा स्नान कर मंदिरों में दर्शन किए। साथ ही दान पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान श्री गंगा महासभा और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह घाटों पर जल पुलिस के गोताखोर भी मुस्तैद दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।