RSS Conducts Child Procession in Kashipur to Promote Healthy Habits and National Values काशीपुर में निकला शिशु पथ संचलन, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsRSS Conducts Child Procession in Kashipur to Promote Healthy Habits and National Values

काशीपुर में निकला शिशु पथ संचलन

काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में शिशु पथ संचलन किया। इस दौरान शिशु स्वयंसेवकों को मोबाइल , फास्ट फूड़ से नुकसान आदि की जानकारी दी गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 9 March 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
काशीपुर में निकला शिशु पथ संचलन

काशीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा नगर में शिशु पथ संचलन किया। इस दौरान शिशु स्वयंसेवकों को मोबाइल, फास्ट फूड से नुकसान आदि की जानकारी दी गई। रविवार को शिशु पथ संचलन पं.गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज से शुरू हुआ। जो पोस्टऑफिस रोड, मुख्य चौराहा से होकर कॉलेज में ही समाप्त हुआ। इस दौरान नगर कार्यवाह आदर्श चौधरी ने शिशु स्वयंसेवकों को भोजन की अच्छी आदत, कूड़ा न फैलाना, झूठ न बोलना, बड़ों का सम्मान करना आदि की जानकारी दी। उन्होंने आपस में एक जुट रहकर देश की संस्कृति को विकसित करने तथा राष्ट्र के लिए कर्तव्य निष्ठ नागरिक बनने के बारे में बताया। अध्यक्षता अजय मित्तल ने की। यहां विभाग सेवा प्रमुख अरविन्द राव, जिला प्रचारक अजय, राजीव कौशिक, जगदीश, शशिपाल सिंह, सुनील शर्मा, प्रेमसिंह चौहान, प्रशांत सिंह, दीपक शर्मा, अमित मित्तल, आकाश गर्ग, महेश अग्रवाल, सुमित चौधरी, अजय शंकर कौशिक, सुरेंद्र कोठारी, यतेंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।