Kedarnath Yarta Helicopter Booking Start Know How To Book Ticket Price Registration Website केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू; कैसे करें बुक- कितना किराया, जानिए सबकुछ, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Yarta Helicopter Booking Start Know How To Book Ticket Price Registration Website

केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू; कैसे करें बुक- कितना किराया, जानिए सबकुछ

  • केदारनाथ यात्रा इस साल 2 मई से शुरू हो रही है, ऐसे में इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग आज दोपहर से शुरू हो गई हैं। हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए टिकट केवल हेलीयात्रा की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू; कैसे करें बुक- कितना किराया, जानिए सबकुछ

Kedarnath Yatra 2025 Update: हर साल लाखों श्रद्धालु चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई के बावजूद लोगों के जज्बे में कोई कमी नहीं आती। जो लोग पहाड़ी रास्तों से होकर यहां तक नहीं पहुंच पाते, उनके लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं दी जाती है। केदारनाथ यात्रा इस साल 2 मई से शुरू हो रही है, ऐसे में इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग आज दोपहर से शुरू हो गई हैं। हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए टिकट केवल IRCTC द्वारा हेलीयात्रा की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। हालांकि हेलीकॉप्टर की सर्विस बुक करने से पहले आपको पहले केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और इसके लिए आपको उत्तराखंड पर्यटन सरकारी पोर्टल (Uttarakhand tourism government portal) पर जाना होगा।

कैसे करें केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन

-सबसे पहले आपको registrationandtouristcare.uk.gov.in पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होगा। अगर आप नए यूजर के तो आपको साइन अप करना होगा, अगर आप पहले रजिस्टर हैं तो लॉगइन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-इसके बाद अपनी यात्रा शुरू करने और खत्म करने तारीख, श्रद्धालुओं की संख्या बताकर एक टूर बनाएं।

-इसके बाद श्रद्धालुओं की डिटेल्स दें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होजाएगा। फिर यात्रा लेटर भी डाउनलोड कर लें।

एक बार केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आब हेलीयात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए बुकिंग कर सकते हैं।

ऐसे करें हेलीकॉप्टर सर्विस के लिए बुकिंग-

-इसके लिए सबसे पहले आपको हेलीयात्रा पोर्टल www.heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा और वहां एक अकाउंट बनाना होगा और ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर को ओटीपी के लिए वेरिफाइ करवाना होगा।

-इसके बाद अकाउंट में लॉगइन कर यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और सबमिट करें।

-इसके बाद यात्रा की तारीख और टाइम स्लॉट चुनें और सर्विस के लिए पेमेंट करें।

-आपको बुकिंग का कर्फमेशन हेलीकॉप्टर वेबसाइट पर मिल जाएगा।

कहां-कहां से मिलेही हेलीकॉप्टर सर्विस, कितनी कीमत

हेलीकॉप्टर सर्विस आपको तीन जगहों से मिलेगी। पहला फाटा हेलीपैड। यहां से केदारनाथ धाम की दूरी 31 किलोमीटर है यहां पहुंचने में आपको 9 मिनट के करीब लगेंगे। यहां से राउंड ट्रिप

टिकट की कीमत 6063 है। इसके अलावा सिरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड से भी आपको हेलीकॉप्टर की सर्विस मिल सकती है। सिरसी से राउंड ट्रिप टिकट की कीमत 6061 और गुप्तकाशी से 8533 है।

टिकट कैंसिल करने पर रिफंड का प्रोसेस

एक यूजर ज्यादा से ज्यादा 2 टिकट कर सकता है। अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो इसके लिए 5-7 दिन में पैसे वापस आपके अकाउंट में आ जाएंगे। हालांकि इसके लिए कैंसिलेशन फीस लगेगा। अगर आप अपने बुक टाइम स्लॉट से 24 घंटे पहले सर्विस कैंसिल करते हैं तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। यात्रा के दिन आप वैध फोटो आईडी जरूर साथ रख लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।