छात्रों को कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई
नगर निगम के अंतर्गत श्री गुरु राम राय कालेज आफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओथ और लैंप लाइटिंग समारोह का आयोजन हुआ। छात्रों को कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।...
नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय कालेज आफ नर्सिंग में मंगलवार को बीएससी नर्सिंग के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओथ व लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को कर्त्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल सहित सभी नर्सिंग फैक्ल्टी द्वारा सेरिमोनियल लैंप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद नर्सिंग विभाग की विभागाध्यक्ष श्वेता बिष्ट द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। शपथ के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं ने सेवा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। प्राचार्य डा. गिरीश उनियाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि कालेज में सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाने का चलन लंबे समय से चला आ रहा है। इससे छात्रों में अपने कर्तव्य को अच्छी तरह से निभाने का भाव जागृत होता है।
इस मौके पर प्रणवराज बमराड़ा, पूजा, अखिल सिंह, दिनेश कुमार, नीरज रावत और अंकित कुमार सहित कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।