Forest Fire in Mukteshwar Nainital Affects 2 Hectares Investigation Underway बड़ेत वन पंचायत क्षेत्र में आग से दो हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsForest Fire in Mukteshwar Nainital Affects 2 Hectares Investigation Underway

बड़ेत वन पंचायत क्षेत्र में आग से दो हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित

नैनीताल के मुक्तेश्वर क्षेत्र में बड़ैत वन पंचायत में सोमवार को हुई वनाग्नि में 2 हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई। वन विभाग ने आग की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए पुलिस और खुफिया इकाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालTue, 8 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
बड़ेत वन पंचायत क्षेत्र में आग से दो हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित

नैनीताल। मुक्तेश्वर क्षेत्र की बड़ैत वन पंचायत में बीते सोमवार को हुई वनाग्नि में दो हेक्टेयर वन भूमि प्रभावित हुई है। वन विभाग आग की घटना की जांच कर रहा है। हालांकि अब तक आग लगाने वाले अराजक तत्त्वों का पता नहीं चल पाया है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है, कि आग की सूचना पर विभाग सक्रिय हुआ और उप प्रभागीय वनाधिकारी (नैनीताल) ममता चंद व वन क्षेत्राधिकारी उत्तरी गौला वन क्षेत्र नितिन पंत को घटनास्थल पर रवाना किया। दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में उत्तरी गौला और मुक्तेश्वर वन क्षेत्र के फील्ड स्टाफ एवं फायर वॉचर्स की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके अलावा, अग्निशमन विभाग ने दो फायर टेंडर भी मौके पर भेजे। वर्तमान में यह क्षेत्र भूमि संरक्षण वन प्रभाग, नैनीताल के नियंत्रणाधीन है। घटना के दौरान ग्राम सभा बड़ैत के सरपंच व ग्रामीणों ने सहयोग दिया। साथ ही, गैर-सरकारी संगठन चिराग संस्था के प्रतिनिधियों ने भी वन विभाग को सहयोग दिया। वन विभाग के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब 2 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। सरपंच की ओर से यह आशंका व्यक्त की गई है कि यह आग संभवतः किसी असावधानी या अराजक तत्वों ने लगाई है। इस संबंध में संबंधित वन क्षेत्राधिकारी को दोषियों की पहचान के लिए निर्देश जारी किए हैं। यदि कोई ग्रामीण आग लगाने वालों की पहचान से संबंधित सूचना अथवा साक्ष्य प्रदान करता है, तो उसे पुरस्कार दिया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। वन विभाग की ओर से अराजक तत्वों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस एवं खुफिया इकाइयों का भी सहयोग लिया जा रहा है। विभाग ने जनसहयोग के माध्यम से वनाग्नि नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सतर्कता बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।