पुलिस कर रही बुजुर्गों की मदद
पौड़ी। पुलिस द्वारा बुजुर्गो, गरीब परिवारों, असहाय लोगों के घर जाकर लोगों की मदद की

पुलिस द्वारा बुजुर्गो, गरीब परिवारों, असहाय लोगों के घर जाकर लोगों की मदद की जा रही है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थाना यमकेश्वर पुलिस टीम व कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा अपने अपने थाना-क्षेत्रों आस-पास गांवों में जाकर वृद्धजनों, गरीब परिवारों, असहाय लोगों से मुलाकात की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा उनका हाल-चाल पूछने, उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को जानने के साथ ही दैनिक उपयोग हेतु जरूरी खाद्य सामग्री किट दाल, चावल, मसाले, तेल आदि सामान का वितरण किया गया। एसएसपी ने बताया कि राशन सामग्री वितरण का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को खाद्यपूर्ती में राहत प्रदान करना और गरीबों व असहाय लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करना है, जिससे उनके जीवनयापन के लिए कुछ सहायता हो सके व उनमें सुरक्षा की भावना भी प्रबल हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।