बेरीनाग में प्रसासन ने हटाया अतिक्रमण
पिथौरागढ़ के नागिला गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण का मामला सामने आया। महिला मंगल दल की शिकायत पर राजस्व विभाग ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया और कानूनी...

पिथौरागढ़।धरमघर के नागिला गांव में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण का मामला सामने आया है। महिला मंगल दल की शिकायत पर राजस्व विभाग को अतिक्रमण का पता चला। पुलिस और राजस्व की टीम ने अतिक्रमण हटाया। सरकारी जमीन पर भवन निर्माण करने वालों का कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। नागिला गांव के सरपंच चंद्रशेखर जोशी के नेतृत्व में महिला मंगल दल ने एसडीएम से वन पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने की शिकायत दर्ज कराई थी। हरकत में आई राजस्व विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थल के नायब तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल के नेतृत्व में टीम ने सरकारी भूमि पर बने दो टिनशेड तोड़े और पक्के भवन निर्माण के लिए डाले गए सरिया भी ध्वस्त किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।