Police Arrest Suspect in Deadly Assault on Sadhu in Swargashram बाबा पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsPolice Arrest Suspect in Deadly Assault on Sadhu in Swargashram

बाबा पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

स्वर्गाश्रम में एक साधु पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी धर्म सिंह राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 10 मार्च को हुई थी, जब साधु गद्दी स्थल के पास सोए थे। आरोपी ने नशे की लत के चलते हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 17 March 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
बाबा पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

स्वर्गाश्रम में एक दुकान के बाहर सोए साधु पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यह घटना छह दिन पहले की है। शिकायत में बाबा सीताराम निवासी स्वर्गाश्रम ने बताया कि वह 10 मार्च को स्वर्गाश्रम गद्दी स्थल के नजदीक दुकान के बाहर सोए थे। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति ने उन पर जनलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी बाबा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अज्ञात की पहचान के प्रयास में जुटी थी। घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान धर्म सिंह राणा उर्फ धर्मी, निवासी चुमेला फार्म, सिडकुल, सितारगंज, ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी धर्म सिंह को स्वर्गाश्रम क्षेत्र से ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। अक्सर वह गद्दी स्थल के पास से गुजरता था, तो बाबा उससे टोका-टाकी करता था। गुस्से में आकर बाबा पर जानलेवा हमला किया। एसआई उत्तम रमोला ने बताया कि आरोपी को पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।