Wild Animal Encroachment to be Halted with New Security Wall in Bullawala Area वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकेगी सुरक्षा दीवार, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsWild Animal Encroachment to be Halted with New Security Wall in Bullawala Area

वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकेगी सुरक्षा दीवार

बुल्लावाला क्षेत्र में वन्य जीवों की चहलकदमी रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग ने तीन करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण शुरू किया है। यह दीवार करीब तीन किमी लंबी और दो मीटर ऊंची होगी। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषMon, 12 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
वन्यजीवों को आबादी में आने से रोकेगी सुरक्षा दीवार

बुल्लावाला आबादी क्षेत्र में जल्द जंगली जानवरों की चहलकदमी पर रोक लगने वाली है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने रामगढ़ रेंज में तीन करोड़ की लगात से सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य शुरू किया है। सुरक्षा दीवार शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा दीवार बनने के बाद उन्हें वन्य जीवों के उत्पात से राहत मिलेगी। सोमवार को राजाजी पार्क की रामगढ़ रेंज के अंतर्गत बुल्लावाला गांव में सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य शुरू हुआ। बुल्लावाला वन विकास समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह रौथान ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने तीन करोड़ की लागत से यह सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू किया है।

यह सुरक्षा दीवार करीब तीन किमी लंबी और दो मीटर ऊंची है। इससे वन्य जीव आबादी क्षेत्र में नहीं आ पाएंगे। जिससे ग्रामीणों को जनहानि के साथ फसलों की हानि का भी डर नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आए दिन हाथी, बंदर समेत अन्य वन्य जीव आबादी वाले इलाके में पहुंच जाते थे। जिससे कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती थी। मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तड़ियाल, रेंजर अजय ध्यानी, दीपक रावत, रनजोध सिंह, मंजू नेगी, उत्तम सिंह रौथान, धनपाल सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।