श्री खाटू श्याम के मधुर भजनों पर थिरके भक्त
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शुक्ल पक्ष की द्वादशी को 40वां मासिक कीर्तन और श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से शुक्ल पक्ष की द्वादशी को 40वां मासिक कीर्तन और श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। दुर्गा चौक मंदिर पर बुधवार देर शाम को आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम को 21 किलो के केक का भोग लगाया गया। इसके बाद कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। जहां सभी श्रद्धालु श्याम बाबा के भजनों पर नाचते नजर आए। श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राहुल बंसल, महामंत्री और कार्यक्रम संयोजक अंकुर गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, संरक्षक राजेन्द्र पाहुजा, चैरन जैन, सह सचिव अरविंद कश्यप आदि पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में श्याम बाबा का भव्य दरबार कोलकाता के फूलों से सजाया और मुरादनगर से विशाल द्वारा श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। छप्पन भोग के महाप्रसाद के साथ-साथ श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घर से लाए प्रसाद से बाबा को भोग लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।