अज्ञात युवक ने कार से बैग किया चोरी
भगवानपुर। भगवानपुर ब्लाक के सहायक विकासखंड अधिकारी की कार से अज्ञात युवक ने बुधवार को कार से बैग चोरी कर लिया। पीड़ित ने तहरीर दी है। सएसआई धर्मेन्द्र

भगवानपुर ब्लाक के सहायक विकासखंड अधिकारी की कार से अज्ञात युवक ने बुधवार को कार से बैग चोरी कर लिया। पीड़ित ने तहरीर दी है। एसएसआई धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि भगवानपुर ब्लाक के सहायक खंड़ विकास अधिकारी बाल स्वरूप ने बुधवार को थाने में दी तहरीर में बताया कि ब्लॉक के समीप ही एक युवक ने उनकी कार को रुकवाकर बताया कि आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है। जिस पर उन्होंने कार से नीचे उतरकर चैक किया। तभी कार में रखा बैग अज्ञात युवक द्वारा चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसआई धर्मेंद्र सिंह राठी ने बताया मामले में जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।