Char Dham Yatra 2023 Narson Border Ready for Pilgrims Ahead of Akshaya Tritiya नारसन में यात्रियों के लिए तैयार प्रवेश द्वार, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsChar Dham Yatra 2023 Narson Border Ready for Pilgrims Ahead of Akshaya Tritiya

नारसन में यात्रियों के लिए तैयार प्रवेश द्वार

रुड़की, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए नारसन बॉर्डर पर प्रदेश का प्रवेश द्वार बनकर पूरी तरह से तैयार है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 24 April 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
नारसन में यात्रियों के लिए तैयार प्रवेश द्वार

अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के लिए नारसन बॉर्डर पर प्रदेश का प्रवेश द्वार बनकर पूरी तरह से तैयार है। बाहरी यात्रियों के लिए बॉर्डर पर सभी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई हैं। साथ ही नारसन बॉर्डर से लेकर कोर कॉलेज तक चिह्नित किए गए ब्लैक स्पॉट पर लाइटें और सांकेतिक चिह्न लगाए जा रहे हैं। बॉर्डर पर बाहरी वाहनों के बनाए जाने वाले ग्रीनकार्ड के लिए कैंप लगाने की तैयारियां भी कर ली गई है। जल्द ही ग्रीनकार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सबसे पहले 30 को गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे। इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम खुल जाएंगे। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु नारसन बॉर्डर से प्रदेश में प्रवेश करेंगे। इसके लिए नारसन बॉर्डर पर लंबे समय से तैयारियां चल रही हैं जो पूरी हो गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।