समाज में एकता और सामंजस्य को बढ़ाएगा यूसीसी
लक्सर, संवाददाता। खानपुर के राजकीय डिग्री कॉलेज दल्लावाला में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुम

खानपुर के राजकीय डिग्री कॉलेज दल्लावाला में यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पर शुक्रवार को एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. आदित्य कुमार मौर्य ने संगोष्ठी की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यूसीसी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इससे देश के सारे कानून हर किसी पर समान रूप से लागू हो जाएंगे। इससे अलग अलग धर्म और समुदाय से जुड़े लोग समान अधिकारों तथा अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी यूसीसी के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। साथ ही उनसे अपील की कि वे समाज में दसका प्रचार प्रसार करें, ताकि सामाजिक असमानताओं को समाप्त करने में मदद मिल सके।
संगोष्ठी का संचालन डॉ. धनंजय शर्मा ने किया। डॉ. प्रज्ञा राजवंशी, डॉ. निवेदिता प्रियदर्शनी, डॉ. भूपेंद्र, मनमोहन सिंह, अश्वनी कुमार, दीपक सिंह, मूलू सिंह ने आदि संगोष्ठी के आयोजन में सहयोग दिया। संगोष्ठी में राजन, शिवा, प्रियांशू, नीलम, पल्लवी, शिवानी समेत कुल 46 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।