कार का शीशा तोड़कर उड़ाया नगदी से भरा पर्स
रुड़की। चोरों ने नहर किनारे खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर महिला का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में नगदी और कीमती सामान था।

चोरों ने नहर किनारे खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर महिला का पर्स चोरी कर लिया। पर्स में नगदी और कीमती सामान था। लंढौरा निवासी करीम खान इसी 6 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ रुड़की आया था। उन्होंने अपनी कार नहर किनारे शेरों वाले पुल के पास खड़ी की और खरीदारी के लिए बाजार में चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उनकी कार का एक शीशा टूटा हुआ था और कार में रखा महिला का एक पर्स भी गायब था। पीड़ित ने बताया कि पर्स में करीब आठ हजार की नगदी, एक सोने की अंगूठी और कुछ दस्तावेज थे। उन्होंने आस पास काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद पीड़ित ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।