ruckus errupted in dehradun after fight between 2 groups many injured देहरादून में खूनी संघर्ष! दो पक्षों में जमकर चले पत्थर; कई घायल, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ruckus errupted in dehradun after fight between 2 groups many injured

देहरादून में खूनी संघर्ष! दो पक्षों में जमकर चले पत्थर; कई घायल

देहरादून में गुरुवार को जमकर मारपीट का मामला सामने आया। यहां कार नाली में फंसने से लगा जाम दो पक्षों में विवाद और खूनी संघर्ष में बदल गया। बंजारावाला के मोनाल एंक्लेव के पास इस दौरान जमकर मारपीट हुई।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में खूनी संघर्ष! दो पक्षों में जमकर चले पत्थर; कई घायल

देहरादून में गुरुवार को जमकर मारपीट का मामला सामने आया। कार नाली में फंसने से लगा जाम दो पक्षों में विवाद और खूनी संघर्ष में बदल गया। बंजारावाला के मोनाल एंक्लेव के पास इस दौरान जमकर मारपीट हुई। पत्थर फेंककर कारें तोड़ी गईं। एक पक्ष से भीड़ इकट्ठा हो गई। उसने दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर पीटा। सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची। तब स्थिति संभली और भीड़ मौके से हटी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करया गया है।

पुलिस के मुताबिक बुल्लावाला का एक परिवार गुरुवार को भारूवाला में शादी में आया था। दोपहर करीब सवा तीन बजे बंजारावाला में मोनाल एंक्लेव के पास से गुजरते वक्त इनकी कार का टायर नाली में गिर गया। इस वजह से मौके पर वाहन नहीं चल पाए। आरोप है कि जाम में फंसे कुछ लोगों की जिनकी कार नाले में गिरी उनसे कहासुनी हो गई। कुछ मिनट में मामले ने उग्र रूप लिया। दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई। भीड़ ने जिन युवकों की कार नाली में गिरी उनकी खूब पिटाई हुई। मौके पर पथराव करते हुए दो कारें भी तोड़ दी गईं। इंस्पेक्टर पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। मारपीट के कुछ घायल पटेलनगर के निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

मौके पर रात तक तैनात रही पुलिस

घटना के बाद पटेलनगर कोतवाली से देर रात पुलिस मौके पर तैनात रही। सीओ सदर अंकित सिंह कंडारी ने बताया कि किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर पुलिस मामले में केस दर्ज भी करेगी। फिलहाल मौके पर स्थिंति नियंत्रण के लिए पुलिस निगरानी कर रही है। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के बाद पथराव की बात सामने आई है। जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।