MLA Bharat Singh Chaudhary Inaugurates 93 Lakh Rupee Lift Pump for Irrigation in Kandali सिरसोलिया सिंचाई लिफ्ट पंप का लोकार्पण, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsMLA Bharat Singh Chaudhary Inaugurates 93 Lakh Rupee Lift Pump for Irrigation in Kandali

सिरसोलिया सिंचाई लिफ्ट पंप का लोकार्पण

जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंडाली के सिरसोलिया के लिए नाबार्ड मद से 93 लाख की लागत से बनी सिंचाई लिफ्ट पम्प का विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोकापर्ण कर ज

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 24 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
 सिरसोलिया सिंचाई लिफ्ट पंप का लोकार्पण

जखोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंडाली के सिरसोलिया के लिए नाबार्ड मद से 93 लाख रुपये की लागत से बनी सिंचाई लिफ्ट पम्प का विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर विधायक ने लिफ्ट पंप शुरू होने पर होने क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता की सिंचाई के साथ-साथ दैनिक कार्यों के लिए पेयजल का लाभ जनता को मिलेगा। एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 16 से ज्यादा लिफ्ट योजनाएं संचालित हो रही है, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है, इससे पेयजल के लिए भी उपयोग में लाया जा सके। इसके लिए जलसंस्थान के साथ शासन स्तर पर प्रकिया की जा रही है। जिससे कि जो पेयजल की समस्या है वो दूर हो सके। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र जनता की समस्याओं को भी सुना। विधायक ने लाटा बाबा इटर कॉलेज को कक्षा-कक्षाओं के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सभी क्षेत्रों में निरंतर विकास कार्य हो रहे है। जिसका लाभ सभी क्षेत्रों में जनता को मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, नरेश भट्ट, जनार्दन आर्य, विजयपाल नेगी, सुरेंद्र चमोली, सुनील बुटोला सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।