मेलाघाट बुद्ध विहार में भव्य होगा आज आंबेडकर जयंती समारोह
खटीमा, संवाददता। खटीमा इंडो-नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट उपदेसीया बुद्ध बिहार में 14 अप्रैल को महाबोधि सत्व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेड

खटीमा। खटीमा इंडो-नेपाल सीमा स्थित मेलाघाट उपदेसीया बुद्ध बिहार में 14 अप्रैल को महाबोधि सत्व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई गई। मूल निवासी चेतना मंच के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक कर कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रूपरेखा बनाई। मंच के सचिव राजेश्वर गौतम ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बुद्ध बिहार से मुख्य रोड होते हुए झनकईया तक पहुंचेगी। उसके बाद पुनः बुद्ध बिहार पर वापस आने के बाद शोभायात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाम को विधिवत पूजा वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। बैठक में फूलचंद गौतम, विनोद कुमार, अशोक कुमार, भवसागर, राम सजीवन, रामायण राम, राहुल कुमार, तुलसी प्रसाद, शिव कुमार तथा धम्म प्रिय रत्नाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।