Discussion on Uttarakhand s Uniform Civil Code and Its Impact on Society कमजोर तबकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है यूसीसी : मैखुरी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDiscussion on Uttarakhand s Uniform Civil Code and Its Impact on Society

कमजोर तबकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है यूसीसी : मैखुरी

रुद्रपुर में एक धर्मशाला में 'उत्तराखंड की समान नागरिक संहिता की जरूरत व आमजन पर प्रभाव' विषय पर परिचर्चा हुई। मुख्य वक्ता इन्द्रेश मैखुरी ने यूसीसी की जटिलताओं और इसके संभावित प्रभावों पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 31 March 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर तबकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है यूसीसी : मैखुरी

रुद्रपुर, संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित एक धर्मशाला में सोमवार को 'उत्तराखंड की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की जरूरत व आमजन पर प्रभाव' विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता भाकपा (माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि यूसीसी समाज के कमजोर तबकों के लिए चिंता का विषय बन सकता है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की जिला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित परिचर्चा के दौरान राज्य सचिव मैखुरी ने समान नागरिक संहिता की जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने इस कानून के संभावित प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूसीसी को लागू करने से पहले इसके विभिन्न पहलुओं को समझना जरूरी था। अन्य वक्ताओं ने भी समान नागरिक संहिता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। वक्ताओं ने इसे आमजन के हितों से जोड़ते हुए इसके सामाजिक, सांस्कृतिक और कानूनी प्रभावों पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान केके बोरा, दिनेश चन्द्र तिवारी, अमनदीप कौर, अनीता, ललित मटियाली, रविन्द्र कौर, मुकुल, भूपति रंजन, सुरेन्द्र सिंह, शंकर चक्रवर्ती, निरंजन लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।