Energy Corporation Files Case Against Five Consumers for Electricity Theft in Sitarganj पांच उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में मुकदमा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsEnergy Corporation Files Case Against Five Consumers for Electricity Theft in Sitarganj

पांच उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में मुकदमा

सितारगंज में ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी के मामले में पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 16 अप्रैल को हुई एक कार्रवाई में टीम ने इन उपभोक्ताओं को चोरी करते हुए पकड़ा। इनमें अभय गुप्ता, शकील...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 20 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
पांच उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी में मुकदमा

सितारगंज। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी में पांच उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ राजेंद्र पाठक के नेतृत्व में बनी टीम ने सितारगंज नगरीय क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में 16 अप्रैल को अभियान चलाया था। अभियान के तहत टीम ने पांच उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जेई महेंद्र सिंह ने शनिवार को हाथीखाना निवासी अभय गुप्ता, पंडरी निवासी शकील अहमद, छोटे, मलकीत सिंह और किच्छा रोड स्थित चौधरी मार्केट निवासी मोहम्मद हुसैन के विरुद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है। टीम ने बिजली चोरी में प्रयुक्त केबल आदि को कब्जे में लिया है। टीम में सहायक अभियंता अमित चंद्र आर्य और लाइनमैन सुरेंद्र पाल शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।