सितारगंज से नानकमत्ता साहिब तक खालसा चेतना मार्च निकाला
सितारगंज में खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर भव्य खालसा चेतना मार्च निकाला गया। यह मार्च गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब तक हुआ। इस अवसर पर सिख समदाय की विरासत को...

सितारगंज, संवाददाता। खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व पर रविवार को गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा सितारगंज से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब तक भव्य खालसा चेतना मार्च निकाला गया। गुरुद्वारा में अरदास के बाद श्री गुरुग्रंथ साहिब की छत्र छाया और पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शुरू हुआ। सिख संगत सेवा सोसायटी की ओर से 326वां खालसा चेतना मार्च नगर के मुख्य चौक, महाराणा प्रताप चौक, तुर्कातिसौर, बघौरा, चीकाघाट, सिसईखेड़ा, बिडौरा, नानकमत्ता तक निकाला गया। इसमें रंजीत अखाड़े की गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को सिरोपा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। करीब 13 किमी की पैदल दूरी तय कर खालसा चेतना मार्च गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचा। सिख संगत सेवा सोसायटी के संयोजक सोप्रीत बॉबी भाटिया ने बताया कि सिख समदाय की विरासत को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष आयोजन किया जाता है। हजारों श्रद्धालुओं ने श्री गुरुग्रंथ साहिब पर शीश नवाकर गुरु महाराज से सुख-शांति की अरदास की। सिंह साहिब जत्थेदार बाबा गुरबक्श सिंह, मुखी तरना दल के जत्थे समेत ऊंट, घोड़े, पंजाब का बैगपाइपर बैंड आकर्षण का केंद्र रहा। निहंग सिंह खालसाई वस्त्रों में सजे हुए घोड़ों और ऊंट पर सवार थे। खालसा चेतना मार्च के गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर स्वागत किया गया। यहां प्रधान बलवीर सिंह, पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लॉक प्रशासक कमलजीत कौर, पलविंदर सिंह औलख, उपकार सिंह बल, अमरजीत कटवाल, गुरजीत सिंह, गुलजार सिंह, रवि भाटिया, मक्खन सिंह, कुलविंदर सिंह औलख, सुरेश कांबोज, सुखवीर सिंह बेदी, गुरतेज सिंह पन्नू, राजेन्द्र सिंह, हरजिंदर सिंह, रणजीत सिंह सोन, नरेंद्र बमराह, अटल प्रीत सिंह, अशोक गौतम, चरणजीत कौर, हरजीत कौर, सुखविंदर कौर, गुरमीत कौर, उन्नतप्रीत कौर, आत्मा सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।