Murder Case Registered After Body of Missing Youth Found Near Railway Track शव मिलने के मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMurder Case Registered After Body of Missing Youth Found Near Railway Track

शव मिलने के मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा

खटीमा में रेलवे पटरी के किनारे 41 वर्षीय अर्जुन शाह का शव मिला। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे जब उन्होंने उसे मृत पाया। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
शव मिलने के मामले में अज्ञात पर हत्या का मुकदमा

खटीमा, संवाददाता। रेलवे पटरी किनारे मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को राजीव नगर वार्ड 15 थाना झनकइया निवासी 41 वर्षीय अर्जुन शाह पुत्र शिवमंगल शाह घर से कबाड़ बीनने निकला था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बुधवार तड़के लोगो ने एक युवक को मृत अवस्था में खेतलसंडा में रेल पटरी किनारे सूखे तालाब के पास पड़ा देखा। परिजनों ने मृतक की शिनाख्त लापता परिजन अर्जुन के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया था। मृतक के पुत्र नीरज की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।