सिटी कॉन्वेंट स्कूल में जूनियर डिवीजन आर्मी एनसीसी भर्ती का आयोजन
खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी यूनिट हल्द्वानी के तत्वाधान में जूनियर डिवीजन एनसीसी भर्ती का सोमवार को आयोजन किया गया । भर्ती प्रक्रिया का प्रारंभ हल्द

खटीमा। 78 यूके बटालियन एनसीसी यूनिट हल्द्वानी के तत्वावधान में जूनियर डिवीजन एनसीसी भर्ती का सोमवार को आयोजन किया गया। भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हल्द्वानी से आए आर्मी एनसीसी के सूबेदार बालम सिंह तथा हवलदार दिनेश बुंगला ने की। इसमें शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर 25 छात्रों का चयन किया गया। भर्ती प्रक्रिया में कक्षा 8 व 9 के 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। नेवी एनसीसी से आए सूबेदार बालम सिंह ने बच्चों को एनसीसी का महत्व बताया। कहा कि कक्षा आठ, नौ तथा ग्यारह के बच्चों को एनसीसी लेने पर ए और बी सर्टिफिकेट प्राप्त होते हैं और इसके पश्चात कॉलेज में सी सर्टिफिकेट मात्र 6 माह में प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ कक्षा 8, 9 से ही यदि बच्चे एनसीसी करना शुरू करें तो उनमें एकता, अनुशासन और टीम वर्क की भावना जाग्रत होने के साथ ही 5 सर्टिफिकेट भी अर्जित हो जाते हैं।
इसके अतिरिक्त बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एनडीए, नीट, आर्म्ड फोर्सेज, अग्निवीर व राज्य के सरकारी विभागों की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी इन प्रमाण पत्रों का विशेष लाभ प्राप्त होता है। विद्यालय प्रबंधक प्रवीण उपाध्याय, एजुकेशनल डायरेक्टर तिलक उपाध्याय तथा प्रधानाचार्य डॉ अमित रोनाल्ड चौहान ने आए एनसीसी अधिकारियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर आर्मी एनसीसी ए एन लेफिनेंट प्रकाश सिंह बिष्ट, थर्ड ऑफिसर नीता उपाध्याय तथा पीआइ महिमन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।