रंजिश के चलते राइस मिल के मुनीम पर किया हमला
रुद्रपुर में एक युवक पर रंजिश के चलते उसके साथियों के साथ मिलकर राइस मिल के मुनीम पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी...

रुद्रपुर, संवाददाता। रंजिश के चलते एक युवक पर अपने साथियों के साथ मिलकर एक राइस मिल के मुनीम पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप है। पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम भैरोकलां थाना माधोटांडा पीलीभीत निवासी मोहित पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह किच्छा रोड स्थित अंजनी राइस मिल में मुनीम हैं। राइस मिल में भदईपुरा निवासी राजू नाम का व्यक्ति ड्राइवर था। बताया कि मिल से सामान और अनाज चोरी करने की शिकायत पर मिल मालिकों ने उसे नौकरी से हटा दिया था। आरोप है कि इस बात को लेकर राजू और उसका बेटा अमित उससे रंजिश रखने लगे। आरोप है कि 22 अप्रैल की शाम अमित अपने तीन साथियों के साथ मिल के अंदर घुस आया। आरोप है कि इसके बाद उनसे गाली-गलौज कर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उन्हें बचाया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में उनके हाथ में दो टांके आए हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमित और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।