पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में डी-फार्मा की कक्षाएं शुरू
देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में लंबे समय से छात्रों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों की ओर से डी-फार्मा के संचालन की मांग

श्रीनगर। देवप्रयाग ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल में डीफार्मा कोर्स शुरू हो गया है। विधायक कंडारी की पहल रंग लाई और शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भारतीय भेषज परिषद (पीसीआई) ने डी-फार्मा की 60 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति प्रदान कर दी। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि हिंडोलाखाल में डी-फार्म की पढ़ाई शुरू होने से आस-पास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को काफी लाभ होगा। छात्रों को देहरादून, ऋषिकेश और श्रीनगर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कहा कि देवप्रयाग विधानसभा के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो उसके लिए वह प्रयासरत हैं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद चंद, विनोद बिष्ट सहित आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।