SSP Ayush Aggarwal Reviews Crime Meeting and Honors Best Police Personnel एसएसपी अग्रवाल ने किया 22 पुलिस कर्मियों को सम्मानित, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsSSP Ayush Aggarwal Reviews Crime Meeting and Honors Best Police Personnel

एसएसपी अग्रवाल ने किया 22 पुलिस कर्मियों को सम्मानित

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा की और 22 उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों को इम्पलाई आफ द मंथ घोषित कर सम्मानित किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनीं और आपदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीWed, 21 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
एसएसपी अग्रवाल ने किया 22 पुलिस कर्मियों को सम्मानित

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा करते हुए पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाले 22 पुलिस कार्मिकों को इम्पलाई आफ द मंथ घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। बुधवार को आयोजित अपराध गोष्ठी से पूर्व चंबा पुलिस लाइन में बालीबाल का आयोजन कर एसएसपी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत करने का काम किया। पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधितों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सभी थाने आपदा उपकरणों को मुआयना कर लें और आपदा के दौरान एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग से तालमेल रखें।

आपदा की सूचना पर कम से कम रिस्पांस टाईम में काम करें। थानों को दी गई ड्रग्स डिक्टेशन किट व क्राइम किट का प्रयोग सुनिश्चित करने के साथ ही बीट कर्मियों को दिए गए मोबाइल पर डाटा फीड किया जाए। मुनि की रेती में घटित हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम एसएसपी ने प्रशंसा की। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि अभियुक्तों की निगरानी के लिए बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थान व बॉटल नेक यातायात के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाना सुनिश्चित करें। यातायात अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करना सुनिस्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। एमवी एक्ट में कोर्ट का चालान करते समय चालक का मोबाइल नंबर मौके पर ही जांच लिया जाए व पुरानी चालान बुक शीघ्र पुलिस कार्यालय में जमा कराई जाए। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों के क्रम में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्द एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। पार्ट पेंडिंग विवेचनायें एवं पुनर्विवेचनाओं को प्राथमिकता देते हुए गुण व दोष के आधार पर उनका शीघ्र निस्तारण करने को कहा। सत्यापन की संख्या बढ़ाने के साथ अपराधियों पर कड़ी निगरानी के निर्देश थानाध्यक्षों को दिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।