तेज रफ्तार कार चालक ने दो बुर्जुगों को रौंदा, एक की मौत
तेज रफ्तार कार चालक ने दो बुर्जुगों को रौंदा, एक की मौत सहसपुर में पेट्रोल

सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी पेट्रोल पंप के पास कार चालक ने सड़क किनारे बेंच पर बैठे दो बुजुर्गों को रौंद दिया। एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे बुजुर्ग और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार को शाम चार बजे की है। जानकारी के मुताबिक ढाकी पेट्रोल पंप के पास 65 वर्षीय इलियास पुत्र रशीद और 70 वर्षीय जान मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन बेंच पर बैठे हुए थे। इस दौरान हरबर्टपुर की ओर से देहरादून की तरफ जा रही कार ने बेंच पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों नीचे गिर गए और कार चालक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि बेंच के परखच्चे उड़ गए। साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ दूरी पर जाकर कार रुक गई। हादसे में इलियास निवासी ग्राम ढाकी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि जान मोहम्मद बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया। घायल बुर्जग और कार चालक को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कार को राहुल नौटियाल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद नौटियाल निवासी नैनबाग चला रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।