Drunk Driver Hits Four Vehicles Police File Case in Sahaspur गाड़ियों को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsDrunk Driver Hits Four Vehicles Police File Case in Sahaspur

गाड़ियों को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा

गत रविववार को कार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार कर दिया था क्षतिग्रस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 15 April 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
गाड़ियों को टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा

विगत तेरह अप्रैल को एक के बाद चार वाहनों को टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ सहसपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार चालक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गया था। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। सलीम बगे पुत्र गुलाम बेग निवासी लाइन जीवनगढ़ ने इस मामले में तहरीर दी है। बताया कि वह अपनी पत्नी नवाल अंजुम के साथ अपनी कार से देहरादून की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक कार देहरादून से सेलाकुई की तरफ से आ रही थी। उक्त कार चालक कार को विपरीत दिशा में लाया और उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे उनकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उनकी पत्नी को काफी चोंटे आई। बताया कि उनकी कार को टक्कर मारने के बाद कार ने एक अन्य कार को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर उससे एक और कार और फिर स्कूटी को टक्कर मारी। बताया कि इस दौरान तीन कार और एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि कार चालक नशे मे था और पकड़े जाने के डर से वहां से फरार हो गया। थानाध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि तहरीर के बाद कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार चालक की तलाश कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।