ग्रामीण महिला विकास समिति को मिला नया भवन
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। ग्र्रामीण महिला विकास सोसायटी के नए भवन का शनिवार को उद्धाटन किया

ग्र्रामीण महिला विकास सोसायटी के नए भवन का शनिवार को उद्धाटन किया गया। भवन का निर्माण प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सारा ग्रुप ऑफ कंपनीज के सीएमडी विजय कुमार धवन ने कराया है। इस दौरान मुख्य वक्ता ग्रामीण महिला विकास सोसायटी की अध्यक्षा राकेश धवन ने कहा कि यह उनका दीर्घकालिक सपना था। कहा कि उनका सपना है कि सभी के सपने साकार किए जाएं। हर व्यक्ति को एक साथ आगे बढ़ने का मौका मिले। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की अध्यक्षा कल्याणी राज ने कहा कि आज का दिन ग्रामीण महिला विकास सोसायटी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। क्योंकि सोसायटी का स्वयं का भवन बन चुका है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।