घर में गोकशी करने में दो आरोपी गिरफ्तार
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने खुशालपुर गांव में शुक्रवार देर रात को एक घर पर छापेमारी की। घर में गोकशी की जा रही थी। मौके पर पुलिस ने करीब...

दो आरोपी मौके पर फरार, मुकदमा दर्ज
एक कुंतल गो मांस, कुल्हाड़ी, चाकू बरामद
विकासनगर। कार्यालय संवाददाता
सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने खुशालपुर गांव में शुक्रवार रात को एक घर पर छापेमारी की। घर में गोकशी की जा रही थी। मौके पर पुलिस ने करीब एक कुंतल गो मांस, चाकू और कुल्हाड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों सहित चार लोगों के खिलाफ गो वंश संरक्षण अधिनियम और आर्म्स ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
एसआई रविंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सहसपुर थाना पुलिस की टीम देर रात को क्षेत्र में रवाना हुई। तभी टीम को पता चला कि खुशालपुर धोबी मोहल्ला में रिजवान नाम के व्यक्ति के घर में गोकशी की जा रही है। जिस पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गोमांस के साथ पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब एक कुंतल गोमांस पकड़ा। जिसका नमूना लेने के बाद पुलिस ने बाकि मांस को नष्ट कर दिया है। मौके से पकड़े गये दो आरोपियों में इल्ताफ पुत्र लियाकत निवासी धोबी मोहल्ला खुशालपुर और कुर्बान पुत्र नियामत निवासी धोबी मोहल्ला खुशालपुर ने पुलिस को बताया कि फरार आरोपियों में रिजवान पुत्र इकबाल और शमशाद पुत्र रज्जाक निवासी धोबी मोहल्ला खुशालपुर शामिल हैं। एसआई रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।