Chennai man chokes to death after fish he caught swims into his throat हाथ में जगह नहीं थी तो मुंह में रख ली झील से पकड़ी हुई जिंदा मछली, शख्स की तड़प-तड़पकर मौत, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ Chennai man chokes to death after fish he caught swims into his throat

हाथ में जगह नहीं थी तो मुंह में रख ली झील से पकड़ी हुई जिंदा मछली, शख्स की तड़प-तड़पकर मौत

  • चेन्नई में एक मछुआरे की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। मौत का कारण बनी एक मछली जो उसने थोड़ी देर पहले ही झील से पकड़ी थी। कैसे हुआ हादसा?

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
हाथ में जगह नहीं थी तो मुंह में रख ली झील से पकड़ी हुई जिंदा मछली, शख्स की तड़प-तड़पकर मौत

मछली को पकड़कर इंसान हमेशा से अपना निवाला बनाता था है, लेकिन तमिलनाडु में एक मछली की वजह से शख्स की जान चली गई। घटना चेन्नई की है। जानकारी के मुताबिक एक जिंदा मछली के गले में फंसने के बाद 29 साल के मणिकंदन ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक घटना के वक्त मणिकंदन मदुरंतकम की एक झील में मछली पकड़ रहा था।

पुलिस ने बताया कि मणिकंदन कीलावलम झील के बीचों-बीच मछली पकड़ रहा था और हमेशा की तरह उसने अपने हाथों से कुछ मछलियां पकड़ने का फैसला किया। मणिकंदन आमतौर पर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने के लिए झील पर जाता था, जो उसे पकड़ी गई मछली को किनारे तक ले जाने में मदद करते थे। हालांकि उस दिन उसके साथ कोई नहीं था। मणिकंदन ने एक मछली पकड़ ली थी और उसने दूसरी मछली पकड़ने का फैसला लिया। हालांकि जब उसे कोई चारा नहीं दिखा तो उसने पकड़ी हुई मछली को अपने मुंह में ठूंस लिया।

ये भी पढ़ें:मंच से BJP जिलाध्यक्ष के जयकारे लगाने लगा पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होते सस्पेंड
ये भी पढ़ें:छत पर फहरा दिया पाकिस्तानी झंडा, राजस्थान का वीडियो वायरल होने के बाद ऐक्शन
ये भी पढ़ें:राजस्थान रोडवेज के बस कंडक्टर ने लड़की को किडनैपर्स से बचाया, VIDEO हो रहा वायरल

मणिकंदन ने वापस लौटते समय मछली का सिर अपने मुंह में डाल रखा था। मछली उसके मुंह में छटपटाने लगी और उसके सांस की नली में फंस गई। जल्द ही उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उसने मछली को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आस-पास कोई ना होने के कारण, घबराया हुआ मणिकंदन पास के गांव अरैयाप्पक्कम की ओर भागा, लेकिन मदद मिलने से पहले ही वह रास्ते में गिर गया। स्थानीय लोगों मणिकंदन को चेंगलपेट सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।