भारत में शुरू हुई महिंद्रा XEV 9e की डिलीवरी, सिंगल चार्ज पर 500 km दौड़ेगी कार
महिंद्रा XEV 9e की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो गई है। इसे कुल 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया गया है जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, डेजर्ट मिस्ट, रूबी वेलवेट और स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं।

महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने बाजार में शानदार शुरुआत की है। बता दें कि इसे पहले 24 घंटों के भीतर 30,179 बुकिंग मिली है। अब महिंद्रा XEV 9e की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू हो गई है। इसे कुल 7 पेंट स्कीम में उपलब्ध कराया गया है जिसमें एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, टैंगो रेड, नेबुला ब्लू, डेजर्ट मिस्ट, रूबी वेलवेट और स्टील्थ ब्लैक शामिल हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

MG ZS EV
₹ 18.98 - 26.64 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta EV
₹ 17.99 - 23.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
जानिए वैरिेएंट वाइज डिलीवरी
महिंद्रा के अनुसार, ग्राहकों को टॉप-स्पेक पैक थ्री वैरिएंट की चाबियाँ सौंप दी गई हैं। जबकि पैक टू ट्रिम्स जुलाई, 2025 तक ग्राहकों तक पहुंचने वाले हैं। दूसरी ओर बेस पैक वन और पैक वन एबव वैरिएंट की डिलीवरी अगस्त 2025 में होने वाली है। जबकि पैक थ्री सेलेक्ट चुनने वाले ग्राहक जून में उम्मीद कर सकते हैं।
जानिए ईवी की कीमत
अगल पावरट्रेन की बात करें तो पैक वन 59 kWh की बैटरी से लैस है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये है। वहीं, पैक टू वर्जन भी 59 kWh बैटरी सेटअप से लैस है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 24.90 लाख रुपये है। दूसरी ओर पैक थ्री सेलेक्ट वैरिएंट की कीमत 27.90 लाख और टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि ईवी सिंगल चार्ज 500 किमी से रेंज ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।