MG Windsor Win Electric Car of the Year Acer FASTER Awards 2025 इस मॉडल ने लूट ली महफिल, जीता देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार का अवॉर्ड; हर दिन 200 बुकिंग मिल रहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor Win Electric Car of the Year Acer FASTER Awards 2025

इस मॉडल ने लूट ली महफिल, जीता देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार का अवॉर्ड; हर दिन 200 बुकिंग मिल रहीं

  • देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर EV को एसर फास्टर अवॉर्ड्स 2025 में इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर चुना गया है। इस कार देश में बिक रहे टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ या अन्य कंपनियों के मॉडल को पीछे छोड़ दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
इस मॉडल ने लूट ली महफिल, जीता देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार का अवॉर्ड; हर दिन 200 बुकिंग मिल रहीं

देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार MG विंडसर EV को एसर फास्टर अवॉर्ड्स 2025 में इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर चुना गया है। इस कार देश में बिक रहे टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ या अन्य कंपनियों के मॉडल को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले इस कार को इंडियन ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025 का अवॉर्ड भी मिल चुका है। बता दें कि लॉन्च के बाद से ही ये भारतीय बाजार में नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। इसने हाल ही में 15,000 यूनिट के प्रोडक्शन का माइलस्टोन पार कर लिया है। कंपनी ने कहा कि विंडसर को हर दिन लगभग 200 बुकिंग मिल रही हैं। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हलोल प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाई जा रही है।

MG विंडसर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2024 में लॉन्च होने वाली विंडसर MG की प्रीमियम CUV है। इसे 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 38kWh बैटरी पैक है, जो 332Km की रेंज देता है। इसमें एक सिंगल FWD मोटर है जो 134bhp और 200Nm का जनरेट करती है। टॉप-स्पेक वैरिएंट में लेवल-2 ADAS, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एक बहुत ही व्यापक कनेक्टेड कार सूट जैसे फीचर्स दिए हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MG Windsor EV

MG Windsor EV

₹ 13.5 - 15.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

₹ 12.49 - 17.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch EV

Tata Punch EV

₹ 9.99 - 14.29 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:एक्टिवा और एक्सेस के सामने इस मॉडल ने मार ली बाजी, जीता स्कूटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

इस इलेक्ट्रिक कार में कई लैंग्वेज में नॉइज कंट्रोलर, जियो ऐप्स और कनेक्टिविटी, TPMS, 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD और एक फुल LED लाइट दी है। इसमें शानदार सीटबैक ऑप्शन है, जो इलेक्ट्रिकली 135 डिग्री तक झुक सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 13.50 लाख से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इसने अपने सेगमेंट में टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा XUV400को भी पीछे छोड़ दिया।

विंडसर EV के तीन वैरिएंट आते हैं, इसमें बेस (Excite), मिड (Exclusive) और टॉप (Essence) शामिल हैं। इनमें Excite की 15%, Exclusive की 60% और Essence की 25% डिमांड रही है। वहीं, कंपनी ने इस कार के साथ बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश किया है। ऐसे में इस कार को बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सिर्फ 10% लोगों ने बुक किया है। बैटरी के साथ इस कार को 90% लोगों ने बुक किया है।

ये भी पढ़ें:ओला, बजाज, TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़, इस मॉडल ने जीता EV ऑफ द ईयर अवॉर्ड

MG विंडसर की कीमतें
MG विंडसर को एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत में करीब 50,000 रुपए तकी बढ़ोतरी की गई है। एक्साइट की पुरानी कीमत 13.50 लाख थी जो अब 14 लाख हो गई है। एक्सक्लूसिव की कीमत 14.50 लाख थी, जो अब 15 लाख हो गई है। वहीं, एसेन्स की कीमत 15.50 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 16 लाख हो गई है। बात करें इसके बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान की तो पहले इसकी कीमत 3.50 लाख रुपए थी, जो बढ़कर 3.90 रुपए हो गई है। ऐसे में अब एक्साइट की नई एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए, एक्सक्लूसिव की नई एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए और एसेन्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।