most affordable suvs with panoramic sunroof under 15 lakhs in india, check list क्रेटा, कर्व से लेकर सिरोस तक; ये हैं देश की सबसे सस्ती टॉप-5 SUVs, जिनमें है गजब का पैनोरमिक सनरूफ, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़most affordable suvs with panoramic sunroof under 15 lakhs in india, check list

क्रेटा, कर्व से लेकर सिरोस तक; ये हैं देश की सबसे सस्ती टॉप-5 SUVs, जिनमें है गजब का पैनोरमिक सनरूफ

आज हम यहां आपको 15 लाख से कम दाम में देश की सबसे सस्ती टॉप-5 SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें ग्राहकों को गजब का पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है। इस लिस्ट में टाटा कर्व से लेकर हुंडई क्रेटा और किआ सिरोस तक शामिल हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
क्रेटा, कर्व से लेकर सिरोस तक; ये हैं देश की सबसे सस्ती टॉप-5 SUVs, जिनमें है गजब का पैनोरमिक सनरूफ

भारतीय कार बाजार में सनरूफ का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पहले जहां यह फीचर सिर्फ महंगी लग्जरी कारों में मिलता था, वहीं अब एंट्री-लेवल SUV में भी सनरूफ दिया जा रहा है। हालांकि, जो लोग बड़ी और खुली पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) वाली कार चाहते हैं, उनके लिए भी अब कई किफायती ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक है और आप एक ऐसी SUV की तलाश में हैं, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ हो, तो यह लिस्ट आपके लिए है।

ये भी पढ़ें:SUV लवर्स के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुआ क्रेटा का सबसे सस्ता सनरूफ वाला मॉडल

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.78 - 51.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

1. Kia Syros (11.50 लाख से शुरू) - सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ SUV

किआ सायरोस (Kia Syros) भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है और इसने सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तहलका मचा दिया है। यह SUV 9 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन पैनोरमिक सनरूफ का फीचर HTK Plus वैरिएंट में दिया गया है, जिसकी कीमत 11.50 लाख है।

खास फीचर्स:

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वायरलेस फोन कनेक्टिविटी
  • 16-इंच एलॉय व्हील्स
  • बैक कैमरा और डोर कर्टन

2. टाटा कर्व (11.87 लाख से शुरू) – सबसे सस्ती कूपे SUV

टाटा कर्व (Tata Curvv) SUV सेगमेंट में एक नया नाम है, लेकिन अपनी स्टाइलिश कूपे डिजाइन और शानदार फीचर्स के कारण यह चर्चा में बनी हुई है। इसका प्योर प्लस S (Pure Plus S) वैरिएंट 11.87 लाख रुपये में आता है और यह इस लिस्ट में दूसरी सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ SUV है।

खास फीचर्स:

  • 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • चार-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

3. MG Astor (12.48 लाख से शुरू) – किफायती मिड-साइज SUV

एमजी एस्टर (MG Astor) को पहली बार 2021 में लॉन्च किया गया था। इसको हाल ही में अपडेट किया गया है। अब इसका शाइन (Shine) वैरिएंट 12.48 लाख में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है।

खास फीचर्स:

  • 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
  • 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन

4. महिंद्रा XUV 3XO (12.57 लाख से शुरू) – एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ

महिंद्रा की XUV 3XO एक शानदार सब-कॉम्पैक्ट SUV है, जिसमें पैनोरमिक सनरूफ का फीचर AX7 वैरिएंट से शुरू होता है, जिसकी कीमत 12.57 लाख रुपये है।

खास फीचर्स:

  • 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • हरमन कार्डन साउंड सिस्टम
  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

5. हुंडई क्रेटा (12.97 लाख से शुरू) – भारत की सबसे लोकप्रिय SUV

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भारतीय बाजार की बेस्टसेलिंग SUV में से एक है और इसे 2025 अपडेट में EX(O) वैरिएंट के रूप में नया पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिला है।

खास फीचर्स और कीमत

  • LED रीडिंग लाइट
  • पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.97 लाख
  • डीजल वैरिएंट की कीमत 14.56 लाख
  • IVT पेट्रोल ऑटोमैटिक 14.37 लाख में उपलब्ध
  • डीजल ऑटोमैटिक 15.96 लाख में उपलब्ध

ये भी पढ़ें:मार्केट में जल्द आ रही मारुति, टाटा, किआ की ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक SUV

अगर आप 15 लाख रुपये के बजट में पैनोरमिक सनरूफ वाली SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो किआ सायरोस (Kia Syros) सबसे किफायती ऑप्शन है। टाटा कर्व (Tata Curvv) अपने कूपे डिजाइन के साथ आकर्षित करती है, जबकि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) अपनी लोकप्रियता और शानदार फीचर्स के कारण भरोसेमंद विकल्प बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।