Nissan India to hike prices from 1 april 2025, check details कल से महंगी हो जाएंगी निसान की कारें, मैग्नाइट लेना होगा कितना महंगा; यहां जानें, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan India to hike prices from 1 april 2025, check details

कल से महंगी हो जाएंगी निसान की कारें, मैग्नाइट लेना होगा कितना महंगा; यहां जानें

निसान ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
कल से महंगी हो जाएंगी निसान की कारें, मैग्नाइट लेना होगा कितना महंगा; यहां जानें

निसान ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। जी हां, क्योंकि निसान (Nissan) इंडिया 1 अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करने जा रही है। अगर आप निसान (Nissan) की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी से खरीद लें, वरना आपको ज्यादा पैसे भरने पड़ेंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:बड़ा फैसला! RNAIPL में निसान की 51% हिस्सेदारी पर अधिग्रहण करेगी ये कंपनी

क्यों बढ़ रही निसान (Nissan) कारों की कीमत?

निसान (Nissan) ने बताया कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्चों की वजह से यह फैसला लिया गया है। कार निर्माण की लागत लगातार बढ़ रही है, जिससे कंपनी के लिए पुरानी कीमतों पर गाड़ियां बेचना मुश्किल हो रहा है।

इसी कारण कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों जैसे मारुति (Maruti), हुंडई (Hyundai), किआ (Kia), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra), मर्सिडीज (Mercedes), BMW और रेनो (Renault) ने भी अप्रैल 2025 से कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है।

किन कारों की कीमत बढ़ेगी?

भारत में निसान (Nissan) फिलहाल दो मॉडल मैग्नाइट (Magnite) और X-Trail बेचती है। अब इन दोनों कारों की नई कीमतें लागू होंगी, जिससे ग्राहकों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। हालांकि, निसान (Nissan) ने यह साफ नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ेगी।

आने वाली हैं नई कारें

कीमत बढ़ाने के साथ-साथ निसान (Nissan) अपनी कार लाइनअप को भी बड़ा करने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही क्रेटा (Creta) और ट्राइबर (Triber) को टक्कर देने वाली दो नई एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। इनमें से एक कार इस साल के आखिर तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:बैंक बैलेंस रखिए तैयार, अप्रैल में दस्तक दे सकती हैं ये 5 धांसू कार

क्या आपको नई कीमतों से पहले कार खरीदनी चाहिए?

अगर आप निसान (Nissan) की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सही वक्त हो सकता है, क्योंकि 1 अप्रैल के बाद आपको अपनी पसंदीदा कार के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।