4 भागे 24 आएंगे, भगाने वाले को हम बिहार से भगाएंगे; ओवैसी ने तेजस्वी को सीमांचल से ललकारा
ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने हमारे चार विधायक चुराए वे भिखारी बनकर वापस आएंगे। हमारे चार गए थे तो चौबिस आएंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, चंद्र बाबू नायडू पर भी तीखा हमला किया।

बिहार विधानसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी दल और उनके नेता अपने अपने चुनावी प्लान के साथ राज्य मे ऐक्टिव मो़ड में आ गए हैं। बिहार में अपनी खोई जमीन तलाशने के लिए एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर हैं। सीमांचल के किशनगंज से अपने चुनावी अभियान का शंखनाद किया। जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रैली से ओवैसी ने राजद के युवराज और महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव को नाम लिए बगैर ललकारा। कहा कि जिन्होंने हमारे चार विधायक चुराए वे भिखारी बनकर वापस आएंगे। हमारे चार गए थे तो चौबिस आएंगे। ओवैसी ने सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान, चंद्र बाबू नायडू पर भी तीखा हमला किया।
शनिवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज के कॉलेज मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एमआईएम चीफ सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये बुजदिल हमारे चार बुजदिल विधायकों को लेकर गए, हम अगामी विधानसभा चुनाव में 24 विधायक जीतकर लाएंगे, और एक दिन ऐसा आयेगा ये लोग बिहार एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरूल ईमान और पूर्व विधायक सह एमआईएम नेता तौसीफ आलम से भीख मांगने आएंगे।
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मजलिस पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि यह आपको देखना होगा कि आपकी मस्जिदों के हिफाजत की लड़ाई कौन लड़ रहा है। ओवैसी ने कहा जिन्होंने हमारे जमीरफरोश विधायकों को खरीदा वे भी जमीर फरोश हैं।
एमआईएम चीफ सह सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं चंद्र बाबू नायडू और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला किया। राजद-कांग्रेस द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का बी टीम बताए जाने पर उन्होंने कहा की वो हमें बी टीम कहते हैं लेकिन अरे इसी बी टीम ने मोदी सरकार के सामने वक्फ विधेयक को फाड़ा था, कहा कि तुम तो ए टीम थे, तुमने क्या किया, तुम्हारे मुंह में दही जम गया था क्या?
उन्होंने आगे कहा कि हम जिस इबादतगाहों में ईबादत करते हैं उसे हम छीनने नहीं देंगे, मोदी जी जबतक ये काला कानून वापस नहीं लेते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार, चिराग पासवान और चंद्रबाबू नायडू हमारी वक्फ जायदाद का फैसला नहीं कर सकते। मौके पर कांग्रेस नेता सह जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि फैयाज आलम ने एमआईएम पार्टी ज्वाइन की।
असदुद्दीन ओवैसी ने बहादुरगंज में सभा का संबोधन की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए किया। इस दौरान उन्होंने पहलगाम में शहीदों के आत्मा की शान्ति के लिए 1 मिनट का मौन धारण की। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने तमाम देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमें सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा रहना है । असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो विदेशी नेता कह रहे है कि पाकिस्तान से बात करना चाहिए मेरा उनसे सवाल है कि यूक्रेन और रूस में तुमने क्या किया । उन्होंने कहा कि पहलगाम के बाद भी जो लोग हिंदू और मुसलमान कर रहे है वो देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है।