आतंकियों का पुतला जला जताया रोष
भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में बुधवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में 26 पर्यटकों की श्रद्धांजलि दी गई, जो जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी हमले में मारे गए थे। भाजपा नेताओं ने हमले की कड़ी...

भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा प्रखंड अंतर्गत महथावा बाजार में बुधवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी। कैंडल मार्च कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रघुनंदन साह ने किया। कैंडल मार्च महथावा बुद्ध चौक से निकाली गयी जो महथावा बैंक मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र, स्थानीय नागरिक, व्यापारी, युवा और भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने हाथों में मोमब्ेात्तियां लिए हुए शांतिपूर्वक मार्च किया और हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च के दौरान आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने जोरदार नारेबाजी भी की। इस मौके पर कैंडल मार्च मे शामिल नेताओं ने कहा कि यह हमला केवल जम्मू-कश्मीर पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि किसी निर्दोष पर्यटक पर इस प्रकार का आतंकी हमला न केवल अत्यंत निंदनीय है, बल्कि यह मानवता के विरुद्ध किया गया एक कायरतापूर्ण कृत्य है। उन्होंने कहा कि वे इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। कैंडल मार्च में मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया, नित्यानंद मेहता, दीपक कुमार मुन्ना, संजय मेहता, जयनाथ शर्मा, शशिकांत राय, समाजसेवी सुमन सिंह,प्रकाश मंडल,यदुनंदन झा उर्फ यदू झा,अनमोल कुंवर के अलावे सक्सेस कोचिंग संस्थान के छात्र व अन्य ग्रामीण ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च के समापन पर आतंकवादी का पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।