स्वतंत्रता संग्राम में कुंवर सिंह का योगदान अविस्मरणीय
फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वीर कुंवर सिंह के योगदान को सराहा गया और उनके जीवन पर चर्चा की गई। प्रधानाचार्य और अन्य...

फारबिसगंज। स्थानीय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बावू वीर कुंवर सिंह के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में बाबू वीर कुंवर सिंह के योगदान को अद्भुत, अविस्मरणीय और अतुलनीय बताया। आचार्या सरीता ने वीर कुंवर सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रमुख शैलेश झा ने वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देशहित में समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। आचार्य शशिभूषण मिश्र,अशोक झा एवं योगेश्वर श्रीवास्तव ने बतौर वक्ता बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आचार्य रामविश्वास गिरी ने वीर कुंवर सिंह जैसे महाप्रतापी पूर्वजों के गुणगान को प्रेरणादायक बेताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।