Threat to Life Over Bridge Construction Dispute in Palasi निजी जमीन पर पुलिया निर्माण कार्य को रोकने पर जान मारने की मिली धमकी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsThreat to Life Over Bridge Construction Dispute in Palasi

निजी जमीन पर पुलिया निर्माण कार्य को रोकने पर जान मारने की मिली धमकी

पलासी प्रखंड के राजद अध्यक्ष हेम नारायण यादव को पुलिया निर्माण में बाधा डालने पर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने पलासी थाना में न्याय की गुहार लगाई है। यादव का कहना है कि उनकी निजी जमीन पर पुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
निजी जमीन पर पुलिया निर्माण कार्य को रोकने पर जान मारने की मिली धमकी

पलासी, (ए.सं) पलासी प्रखंड के राजद अध्यक्ष को पुलिया निर्माण कार्य में बाधा डालने पर जान मारने की धमकी मिली हैं। इस बाबत हेम नारायण यादव ने पलासी थाना में आवेदन देकर न्याय की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है। करोड़ दिघली निवासी पीड़ित हेम नारायण यादव ने बताया कि हसनपुर चौक से कोढैली जाने वाली मार्ग पर स्थित मोदियन धार में उनकी निजी जमीन पर पुल निर्माण कराया जा रहा था। उक्त कार्य को कराने से पूर्व जमीन की मापी कराने के लिये कार्यपालक अभियंता अररिया को भी आवेदन दिया था। उनके द्वारा कार्य को रोका गया था। बीते 08 अप्रैल को फोन पर धमकी दी कि पुल निर्माण कार्य में क्यों बाधा डाल रहे हैं। इसके बाद जान मारने की धमकी दी। इधर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।